रूठ जाने का सबब
आपके रूठ जाने का सबब क्या है
यूँ निगाहें चुराने का मतलब क्या है
खता मेरी नहीं मेरे नज़रों की थी
थोड़ी फिसल गयी तो इसमें ग़ज़ब क्या है
एहसास-ए-मोहब्बत तो मुझे भी है
पर समझो की दिल की तलब क्या है
हवस की भूख का तुम इसे नाम न दो
हम जानते हैं इश्क में अदब क्या है
तबियत ही मचल जाये तो इसपे जोर नहीं
समझो कि दिल में मेरे कब क्या है
आपके रूठ जाने का सबब क्या है...
No comments:
Post a Comment